NA · 01-Jan-70 · NA · 0.03 MB
With the application to earn leave, we need to attach this form. The controlling officer should write the name of employee who is going to take charge.
अर्जित अवकाश क्या है ?
जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है अर्जित अवकाश किसी कर्मचारी द्वारा अर्जित किया जाता है | अर्जित अवकाश स्थायी तथा अस्थायी दोनो प्रकार के सरकारी सेवकों द्वारा समान रूप से अर्जित किया जाता है, तथा समान शर्तों के अधीन उन्हें स्वीकृत किया जाता है।
अर्जित अवकाश और उपार्जित अवकाश में क्या अन्तर है ?
अर्जित अवकाश और उपार्जित अवकाश भिन्न नहीं है जब किसी वेकेशनल विभाग के सेवक को नियमानुसार एक वर्ष में मिलने वाले अवकाश के अतरिक्त यदि दीर्घावकाश(ग्रीष्मावकाश) के दिनों में कार्य करने पर उसके बदले में अवकाश दिया जाता है तो उसे उपार्जित अवकाश कहा जाता है |
Tag: #अर्जितअवकाश