सरचार्ज समाधान योजना/OTS में भुगतान अवधि अब 31-अगस्त-19 तक
उत्तर प्रदेश में बिजली बकाया बिलों के सरचार्ज पर छूट की योजना (सरचार्ज समाधान योजना) चल रही थी, जिसमे 25-मार्च-2019 तक पंजीकृत उपभोक्ता अवशेष धनराशि 04-अप्रैल-2019 तक कर सकते थे। प्रबंधन ने ऐसे उपभोक्ताओं को एक और मौका देने का मन बनाया है जिसने 25-मार्च-2019 तक पंजीकरण करा लिया है| शेष धनराशि का भुगतान किस्तों मे भी 31-अगस्त -2019 तक किया जा सकेगा।
- यह सुविधा घरेलू एवं वाणिज्यिक विधा के 2 KW भार तक एवं निजी नलकूप के सभी भार के उपभोक्ता, जिसका पंजीकरण 25-मार्च-2019 तक कराया जा चुका है, को मिलेगा।
- 31-दिसम्बर-2018 तक के सरचार्ज की ही छुट होंगे।
- उपरोक्त व्यवस्था के उपरांत भी उपभोक्ता द्वारा ससमय भुगतान न कर पाने की स्थिति मे पंजीकरण निरस्त करते हुए सम्पूर्ण राशि देय होगा।
nishant · 16-Jun-19 · 04:06 AM
Administrator · 219