उत्तर प्रदेश सरकार की नयी पहल - कटिया हटाओ, संयोजन पाओ

Avatar

nishant · 17-Dec-18

Administrator ·  219

छोटे बिजली चोरी करने वाले लोगों को सरकार ने 31-जनवरी-2019 तक एक मौका देने का फैसला लिया है |

कटिया हटाओ | संयोजन पाओ ||

इस योजना के अंतर्गत 1 KW तक की चोरी पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज नहीं कराया जाएगा और ना ही कोई अर्थदण्ड लिया जाएगा,
अगर उनके द्वारा संयोजन हेतु आवश्यक धनराशि जमा करा दिया जाए | ध्यान रहे, यह योजना केवल 31-जनवरी-2019 तक लागू है |

इस योजना के लिए निम्नलिखित शर्त प्रतिबंधित है -

  • यह सिर्फ घरेलू श्रेणी के लिए है |
  • शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो के लिए है |
  • केवल 1 KW तक की चोरी पर लागू है |
  • संयोजन 40 meter की दूरी से ज्यादा नहीं दिया जा सकता है |
  • संयोजन पूर्व से बकाए वाले परिसर पर नहीं निर्गत किया जा सकता है |
  • न्यायालय मे विवादित परिसर पर संयोजन नहीं दिया जा सकता है |

The following condition is restricted for this scheme -

  • This is only for the domestic use.
  • Applies to both urban and rural areas.
  • Applies only to theft of up to 1 KW.
  • Connection can not be given more than 40 meters away.
  • Connection can't be given to the premises, where already electricity dues exists.
  • Connection can't be released on disputed premises in court.

power-theft-La.jpg

The government has decided to give an opportunity till January 31, 2019 , to those who have committed small power theft.

Remove the katiya, Get Electricity Connection

Under this scheme, a case will not be filed for theft of upto 1 KW and no penalty will be taken,
if the funds required for the combination are deposited by them. Keep in mind, this scheme is applicable only till 31st January, 2019.