केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने पावर इंजीनियर्स को बधाई दी

Avatar

nishant · 11-Apr-20

Administrator ·  222

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह का पावर इंजीनियर्स को बधाई सन्देश

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने अपनी एवं प्रधान मंत्री की ओर से पावर इंजीनियर्स को बधाई दी और कहा कि जिस तरह हमारे देश के प्रत्येक नागरिक, हर घरवाले ने  प्रधान मंत्री के आह्वान पर 5 अप्रैल को 9:00 PM से 9 मिनट के लिए बत्ती बंद कर जलाया, वो अद्भुत था और हम सभी के लिए गर्व की बात है। प्रधान मंत्री के इस आह्वान पर केवल 3-4 मिनट के अंतराल पर विद्युत् मांग लगभग 31000 मेगावाट कम हो गई, जो इस इवेंट के व्यापक सफलता का प्रमाण है। लेकिन, बिजली क्षेत्र के सभी अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों ने इसे सफलतापूर्वक संभाला, यह आश्चर्यजनक था। प्रधानमंत्री के शानदार काम के लिए आप सभी को बधाई। माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दुनिया को दिखाता है कि हमारे देश में बिजली व्यवस्था है जो किसी भी चुनौती को लेने के लिए सक्षम है। आप सभी को पुनः बधाई।


The-Indian-electricity-grid-is-robust-and-stable.jpg

Power Minister R K Singh congratulates Power Engineers for 9:00 PM 9 min event of 5th April in English