कोविड - 19 एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पूरा ब्याज माफ़ (OTS-2020)
इस बार उत्तर प्रदेशन मे OTS (One Time Settlement)/एक मुश्त समाधान योजना को कोविड - 19 एक मुश्त समाधान योजना के के नाम से जाना जाएगा | विद्युत बकायेदार द्वारा एक मुश्त भुगतान करने पर सरचार्ज को पूरे तरह से माफ करने की योजना है |
इस योजना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी वाणिज्यिक, निजी संसथान एवं औद्योगिक श्रेणी के बकायेदारों को उनके दिनांक 30-नवंबर-2020 तक के विद्युत् बकाये पर सरचार्ज के रूप में लगायी गयी धनराशि में 100% की छूट दी जाएगी। पंजीकरण नजदीकी खंड/उपखण्ड कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रो में सी०एस०सी० केंद्र पर किया जायेगा। upenergy.in पर भी उपभोक्ता स्वम अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
पंजीकरण की अवधि:
15-दिसंबर-2020 से 31-जनवरी-2021 तक
बिजली बिल कम करने हेतु निम्नलिखित प्रक्रिया अपना कर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है -
- उपभोक्ता द्वारा 30-नवंबर-2020 तक मूल धनराशि का 30% एवं दिनांक 30-नवंबर-2020 के उपरांत के वर्तमान देय के साथ जमा करने के उपरांत पंजीकरण किया जायेगा
- शेष धनराशि 28-फरवरी-2021 तक जमा करना होगा, जिससे 30-नवंबर-2020 तक के विद्युत् बकाये पर सरचार्ज के रूप में लगायी गयी धनराशि माफ कर दिया जाएगा|
- निर्धारित समय तक शेष राशि जमा नहीं होने पर सरचार्ज माफ नहीं किया जाएगा और जमा राशि से रु 2000/- अथवा वास्तविक जमा धनराशि, जो भी कम हो , को जब्त कर शेष धनराशि को बकाये में समायोजित करते हुए उसके बिल में पुनः ब्याज का निर्धारण किया जायेगा।
इस योजना की आधिकारिक आदेश हमारे लाइब्रेरी सेक्शन से डाउनलोड कीजिये
इस वीडियो में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है।
nishant · 20-Dec-20 · 06:12 PM
Administrator · 222