कोविड - 19 एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पूरा ब्याज माफ़ (OTS-2020)

Avatar

nishant · 20-Dec-20

Administrator ·  217

इस बार उत्तर प्रदेशन मे  OTS (One Time Settlement)/एक मुश्त समाधान योजना को कोविड - 19 एक मुश्त समाधान योजना के के नाम से जाना जाएगा | विद्युत बकायेदार द्वारा एक मुश्त भुगतान करने पर सरचार्ज को पूरे तरह से माफ करने की योजना है |

इस योजना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी वाणिज्यिक, निजी संसथान एवं औद्योगिक श्रेणी के बकायेदारों को उनके दिनांक 30-नवंबर-2020 तक के विद्युत् बकाये पर सरचार्ज के रूप में लगायी गयी धनराशि में 100% की छूट दी जाएगी। पंजीकरण नजदीकी खंड/उपखण्ड कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रो में सी०एस०सी० केंद्र पर किया जायेगा।  upenergy.in पर भी उपभोक्ता स्वम अपना पंजीकरण कर सकते हैं। 

पंजीकरण की अवधि:
15-दिसंबर-2020 से 31-जनवरी-2021 तक

बिजली बिल कम करने हेतु निम्नलिखित प्रक्रिया अपना कर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है -

  • उपभोक्ता द्वारा 30-नवंबर-2020 तक मूल धनराशि का 30% एवं दिनांक 30-नवंबर-2020 के उपरांत के वर्तमान देय के साथ जमा करने के उपरांत पंजीकरण किया जायेगा
  • शेष धनराशि 28-फरवरी-2021 तक जमा करना होगा, जिससे 30-नवंबर-2020 तक के विद्युत् बकाये पर सरचार्ज के रूप में लगायी गयी धनराशि माफ कर दिया जाएगा|
  • निर्धारित समय तक शेष राशि जमा नहीं होने पर सरचार्ज माफ नहीं किया जाएगा और जमा राशि से रु 2000/- अथवा वास्तविक जमा धनराशि, जो भी कम हो , को जब्त कर शेष धनराशि को बकाये में समायोजित करते हुए उसके बिल में पुनः ब्याज का निर्धारण किया जायेगा।

इस योजना की आधिकारिक आदेश हमारे लाइब्रेरी सेक्शन से डाउनलोड कीजिये

OTS-Banner.png

Download official order copy of Covid-19 OTS for commercial, private institute and small industrial consumer

इस वीडियो में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है।