Single Window New Connection - झटपट कनैक्शन योजना

Avatar

nishant · 14-Mar-19

Administrator ·  217

उपभोक्ताओं को त्वरित गति से कनैक्शन देने हेतु उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है| इस पोर्टल पर उपभोक्ता नए संयोजन के आवेदन कर सकते हैं| उपभोक्ता यहाँ अपने संयोजन संबंधी सभी विवरण स्वम भर सकते हैं, जरूरत के कागजात स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं| प्रोसेसिंग फीस भी नेट बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे जमा कर सकते है| चुकि उपभोक्ता घर बैठे सारे प्रक्रिया पूरा  कर सकेंगे और उन्हे अलग अलग कार्यालय नहीं जाना होगा, इसीलिए इसे सिंगल विंडो का नाम दिया गया| चुकि कार्यालय का पेपर वर्क भी ऑनलाइन होना है और हर स्टेप का समय सीमा तय किया गया है, अतः इसे झटपट कनैक्शन योजना का नाम दिया गया है|

इस योजना को UPPCL ने 22-जनवरी-2019 को औपचारिक तौर पर शुरू किया है | इसके सही कार्यान्वन के लिए आवश्यक है कि विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इसकी प्रक्रिया को सही से समझ लें |

[div12]

Steps to be followed by Department

[/div12]
[div12][div6]jhatpat-connection-login-screen.jpg[/div6][div6]

  • Open official webpage of UPPCL - http://www.upenergy.in
  • Go to the side menu INTRANET - Jhatpat Connection or directly go to the portal by clicking here
  • Use our credentials (username and passwords) to enter here. Note that - this is common url for both the consumers and employees. only they have different credentials.
  • May get help from developer for any issues at 0522-4150500 or email - uppclhelp@otpl.co.in
  • Download User Manual for Departmental EmployeesDownloadNow.png

[/div6][/div12]

सबसे पहले विभागीय पोर्टल को personalized करना होगा| अधिशासी अभियंता अपना पोर्टल खोलेंगे | खंड के अंतर्गत एसडीओ को पहले से मैप किया जा चुका होगा| अधिशासी अभियंता SDO Updation सेक्शन मे अपने एसडीओ के प्रोफ़ाइल को कंप्लीट कर लेंगे| अगर एसडीओ मैप नहीं है तो इसे backend से कराना होगा| अब एसडीओ अपने पोर्टल को खोल पाएंगे| इन्हे अपना जेई ऐड करना होगा|
नए संयोजन के आवेदन को New Connection Request सेक्शन से अधिशासी अभियंता संबन्धित एसडीओ को अग्रेसित करेंगे अथवा स्वम भी प्रोसैस कर सकेंगे|  अब एसडीओ खुद भी इस आवेदन को प्रोसैस कर सकते हैं अथवा संबन्धित अवर अभियंता को अग्रसारित कर देंगे|
अवर अभियंता New Connection Request Tab मे सभी आवेदन  देख सकेंगे और प्रोसैस करेंगे| सबसे पहले साइट इन्सपैक्शन के लिए उपभोक्ता द्वारा बताए गए 3 तिथि मे से किसी एक तिथि को सिलैक्ट कर साइट इन्सपैक्शन की तिथि तय किया जाएगा| अवर अभियंता साइट की  Feasibility Report तैयार कर अपलोड करेंगे| अगर इन्सपैक्शन OK नहीं है तो remark लिख कर संयोजन निरस्त किया जा सकता है तथा OK होने की स्थिति मे सारे विवरण भर कर save किया जाएगा| इसके साथ ही उपभोक्ता को प्राक्कलन की धनराशि दिख जाएगा जिसे अपभोक्ता द्वारा जमा किए जाने के उपरांत अवर अभियंता द्वारा पेमेंट के विवरण को verify किया जाएगा|
अब उपभोक्ता द्वारा मीटर लगाने हेतु 3 तिथि तय किया जाएगा| मीटर लगने के बाद Release Connection tab क्लिक कर मीटर के विवरण भरे जाएंगे एवं सीलिंग सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा|

Check Out the Portal