OTS final payment date has been extended to 4th April, 2019

Avatar

nishant · 31-Mar-19

Administrator ·  219

उत्तर प्रदेश में बिजली बकाया बिलों के सरचार्ज पर छूट की योजना चल रही है, जिसमे 25-मार्च-2019 तक पंजीकृत उपभोक्ता अवशेष धनराशि 31-मार्च-2019 तक कर सकते थे। आज दिनांक 31-मार्च एवं 1-अप्रैल को सामान्य नागरिक हेतु बैंक बंद होने के कारण, तथा 2-अप्रैल को अवकाश के बाद बैंको में संभावित भीड़ के कारण उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने यह निर्णय लिया है कि 25-मार्च तक पंजीकृत करा चुके उपभोक्ता अपने अवशेष धनराशि 4-अप्रैल-2019 तक जमा कर सकते हैं।

सरचार्ज समाधान योजना की विस्तारित अवधि -

पंजीकरण की अवधि : 25-मार्च-2019 तक
शेष धनराशि जमा करने की अवधि : 04-अप्रैल-2019 तक

अवगत हों कि अब इस विस्तारित अवधि का लाभ 25-मार्च-2019 तक पंजीकृत करा चुके उपभोक्ता ही ले सकते हैं।
उपभोक्ता अपने अवशेष धनराशि नजदीकी बिजलीघर, जन सेवा केंद्र अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं।

पावर कारपोरेशन द्वारा प्राप्त सूचना