OTS final payment date has been extended to 4th April, 2019
उत्तर प्रदेश में बिजली बकाया बिलों के सरचार्ज पर छूट की योजना चल रही है, जिसमे 25-मार्च-2019 तक पंजीकृत उपभोक्ता अवशेष धनराशि 31-मार्च-2019 तक कर सकते थे। आज दिनांक 31-मार्च एवं 1-अप्रैल को सामान्य नागरिक हेतु बैंक बंद होने के कारण, तथा 2-अप्रैल को अवकाश के बाद बैंको में संभावित भीड़ के कारण उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने यह निर्णय लिया है कि 25-मार्च तक पंजीकृत करा चुके उपभोक्ता अपने अवशेष धनराशि 4-अप्रैल-2019 तक जमा कर सकते हैं।
सरचार्ज समाधान योजना की विस्तारित अवधि -
पंजीकरण की अवधि : 25-मार्च-2019 तक
शेष धनराशि जमा करने की अवधि : 04-अप्रैल-2019 तक
अवगत हों कि अब इस विस्तारित अवधि का लाभ 25-मार्च-2019 तक पंजीकृत करा चुके उपभोक्ता ही ले सकते हैं।
उपभोक्ता अपने अवशेष धनराशि नजदीकी बिजलीघर, जन सेवा केंद्र अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं।
nishant · 31-Mar-19 · 05:03 PM
Administrator · 219