OTS final payment date has been virtually extended to 30th April, 2019

Avatar

nishant · 06-Apr-19

Administrator ·  217

उत्तर प्रदेश में बिजली बकाया बिलों के सरचार्ज पर छूट की योजना (सरचार्ज समाधान योजना) चल रही है, जिसमे 25-मार्च-2019 तक पंजीकृत उपभोक्ता अवशेष धनराशि 04-अप्रैल-2019 तक कर सकते थे। प्रबंधन ने ऐसे उपभोक्ताओं को एक और मौका देने का मन बनाया है जिसने 25-मार्च-2019 तक पंजीकरण करा लिया है| प्रबंधन ने इस बहाने के साथ उपभोक्ताओं एवं लाइसेंसी को बचाव का रास्ता देते हुए छूट देने का अधिकार 30-अप्रैल-2019 तक दे दिया है, जिनके बिल को ससमय संसोधित नहीं करने के कारण छुट से वंचित रहना पड़ा है|
पंजीकरण कराने के उपरांत भी अवशेष धनराशि जमा नहीं करा पाने वाले उपभोक्ता बिल संबन्धित कोई त्रुटि लिखते हुए  एक आवेदन अपने खंड अथवा उपखंड कार्यालय मे दे सकते हैं, निश्चय ही उनका अवशेष धनराशि  छुट के साथ जमा कराया जा सकेगा| ध्यान रहे, यह छूट केवल बिल संशोधन की प्रक्रिया से दिया जा सकेगा|

ri7Kh97di3hVtok94MFwk67bC5LBJOcXtgxUHRZor9Ww29JLRykX8nJOIOqC4ZvtbLDD9NhgnJ2S4nx1HIzM6GAjzq07ZZ1-MVD1zwpB6iumfHt2bFjTKxU4V0rjtob6mmH0H8kuVe4ZAbNgkBNE0re6w0xx92GwqsvvNwrxxjKhSMivei1Q2mFcPKGSSIFN_9hgNSrhY6nnedTbZYwLFPRbRFTB8e7bEs8D1XKvVGVxmHDn6ruXbtQyehVGW0iwb2nob4j2FTl_ToUXP0ZXrQiVYLll3mT0envBj5NfzU0Vr-1tGbmufTOaA1sCfKzM6LH7yROEquDoBAZ2vM5OFmU8bzxd7a3_lvwYXjhzi71FPdC06UaflMXzHcv4G7hvCfJk1UWiVyK82AQmFLixEwBamvO0_habD45QbiVSvD0WhPI4vSg_n3ZF2xttuNYuQ8AWR_8YboKW_JLWbCjg-1NXeDv8SMrvMV09O-unESrV1bs8pPuwnSYHMHZII2c1E5Xyn8CrQ6oqBA-upnH8QYlQ9ESTQHxB63f_O54_MeokE6NjCMFMB17D9H8FldOrKJ1mXB5ZFG_urvoTy3wc5-8ms4QlDXSwLrsOR7CU39HYrsBhCzf2Ms0IMGNm-pRXKNu0e4yxAlGJUlWn1LgDSKdE-JK4ng=w1030-h371-no

  • अब इस विस्तारित अवधि का लाभ 25-मार्च-2019 तक पंजीकृत करा चुके उपभोक्ता ही ले सकते हैं।
  • अब अवशेष धनराशि को अन्य ऑनलाइन पोर्टल से नहीं जमा कर सकेंगे
  • चुकि छुट का लाभ बिल संसोधन की प्रक्रिया से देना होगा, अतः अवशेष धनराशि कार्यालय के काउंटर पर जमा कर पुनः कार्यालय को अवगत कराना होगा|

तो अपने नजदीकी कार्यालय जाइए और शर्तबन्द सुविधा का लाभ लेते हुए छुट का लाभ लीजिये

Conditional office order of date extension of surcharge samadhan yojna