सरचार्ज समाधान योजना/OTS के पंजीकरण की तिथि 15-फरवरी-2019 तक बढ़ाये गए

Avatar

nishant · 31-Jan-19

Administrator ·  219

प्रदेश सरकार का छोटे विद्युत उपभोक्ताओं के लिए
सरचार्ज माफी का एक और अवसर

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत बकायेदारों को सरचार्ज में दी जाने वाली शत प्रतिशत छूट की योजना सरचार्ज समाधान योजना के पंजीकरण की अवधि 15-फरवरी-2019 तक बढ़ा दिए गए हैं। अब तक प्रदेश के लगभग 12 लाख उपभोक्ताओं को 600 करोड़ से अधिक का लाभ मिल चुका है |

  • पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि - 15-फरवरी-2019
  • पंजीकरण धनराशि - मूल विद्युत बिल (छूट के उपरान्त) का 30% अथवा 2000/- (जो भी अधिक हो)
  • फाइनल बिल जमा करने की अंतिम तिथि - 31-मार्च-2019

यहाँ पुनः जानना जरूरी है कि यह लाभ केवल 2 KW तक के घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं, साथ ही निजी नलकूप के सभी उपभोक्ताओं के लिए है | पंजीकरण करने के उपरांत बाँकी बिल का भुगतान 31-मार्च-2019 तक एक मुश्त अथवा 3 किश्तों मे किया जा सकता है | पंजीकरण के उपरांत अगर बाँकी बिल नहीं जमा किया जा सका तो 2000/- रुपया जब्त केआर लिया जाएगा | पूर्व में पंजीकरण के अंतिम तिथि 31-जनवरी -2019 था |

इस योजना से संबन्धित अन्य जानकारी इस लिंक से भी प्राप्त किए जा सकते हैं - क्लिक करें

Registration Date of Surcharge Samadhan Yojna/OTS has been extended to 15-Feb-2019. Earlier, it was 31-Jan-2019. Now, Consumer may get registered till 15-feb-2019 to avail 100% rebate on Surcharge of Electricity Dues.

Order Copy

Avatar

nishant · 16-Feb-19

Administrator ·  219

Registration date has been extended to 25-March-2019.
Get more info here.