Online Electricity Connection at Single Window (Jhatpat Connection)

Avatar

nishant · 14-Mar-19

Administrator ·  217

उपभोक्ताओं को त्वरित गति से कनैक्शन देने हेतु उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है| इस पोर्टल पर उपभोक्ता नए संयोजन के आवेदन कर सकते हैं| उपभोक्ता यहाँ अपने संयोजन संबंधी सभी विवरण स्वम भर सकते हैं, जरूरत के कागजात स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं| मतलब, अब उपभोक्ता बिना दौड़-भाग के घर बैठे ही आसानी से कनेक्शन हासिल कर सकेंगे। प्रोसेसिंग फीस भी नेट बैंकिंग के माध्यम से  घर बैठे जमा कर सकते है| चुकि उपभोक्ता घर बैठे सारे प्रक्रिया पूरे कर सकेंगे, इसीलिए इसे सिंगल विंडो का नाम दिया गया है | कार्यालय का पेपर वर्क भी ऑनलाइन होना है और हर स्टेप के लिए समय सीमा तय किया गया है| सारी प्रक्रिया 10 दिनो मे पूर्ण कर संयोजन निर्गत किया जाएगा, अतः इसे झटपट कनैक्शन योजना का भी नाम दिया गया है|

इस योजना के अंतर्गत 1 से 25 KW के संयोजन हेतु आवेदन किया जा सकेगा, जिसके लिए उपभोक्ता ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रोसेसिंग फी जमा करेंगे| गरीब उपभोक्ताओं (बीपीएल) को केवल 10 रुपया प्रोसेसिंग फीस जमा करना होगा, जबकि अन्य को 100 रुपया|

jhatpat-connection-login-screen.jpg

  • Open official webpage of UPPCL - http://www.upenergy.in
  • Go to the Consumer Corner - Connection Services - Apply Jhatpat Connection or directly go to the portal by clicking here
  • Register yourself. Subsequent to this user id along with system generated password will be sent to the registered email id and mobile number for logging.
  • May get help from developer for any issues at 0522-4150500 or email - uppclhelp@otpl.co.in
  • Download User Manual for ApplicantDownloadNow.png

यह झटपट बिजली कनेक्शन योजना (Jhatpat Electricity Connection Scheme), UPPCL द्वारा शुरू किया जाने वाली एक प्रमुख पहल है | UPPCL की यह पहल उन उपभोक्ताओं की बार-बार की शिकायतों को हल करने में मदद करेगी जो बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में उत्पीड़न का सामना करते हैं | अब, APL / BPL श्रेणी का कोई भी व्यक्ति एक आसान और त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, कनिष्ठ अभियन्ता (Junior Engineers) को एक निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट जमा करनी होगी | यदि कनिष्ठ अभियन्ता (JE) रिपोर्ट जमा नहीं करता है, तो सहायक इंजीनियरों (AE) आवेदन को मंजूरी देंगे और आवेदकों को बिजली कनेक्शन दे देंगे | यदि आवेदक Online आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं, तो आवेदक e-suvidha / jan suvidhaकेंद्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

UPPCL का उद्देश्य उपभोक्ताओं को आसान तरीके से बिजली कनेक्शन प्रदान करना है और अब आवेदकों को सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी | इस “झटपट बिजली कनेक्शन योजना (Jhatpat Electricity Connection Scheme)” का मुख्य focus, APL/ BPL परिवारों को समर्पित समय अवधि में बिजली कनेक्शन प्रदान करने पर होगा |

Avatar

nishant · 15-Dec-19

Administrator ·  217

Find more details in our article section :