सरचार्ज समाधान योजना/OTS का पंजीकरण अब 25-मार्च-2019 तक
सरचार्ज समाधान योजना के पंजीकरण की अंतिम तिथि 15-फरवरी-2019 थी। ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा जी ने इस योजना के अवधि बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु इस योजना के पंजीकरण की अंतिम तिथि 25-मार्च-2019 निर्धारित किया गया है।
सरचार्ज समाधान योजना की अवधि -
- पंजीकरण अवधि : 1-जनवरी-2019 से 25-मार्च-2019 तक
- शेष धनराशि जमा करने की अवधि : 31-मार्च-2019 तक
सरचार्ज समाधान योजना दोनों शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए हैं, जिसकी निम्नलिखित शर्ते हैं -
- योजना केवल घरेलू एवं वाणिज्यिक विधा के अधिकतम 2 KW भार तक के उपभोक्ता के लिए है |
- निजी नलकूप के सभी भार के उपभोक्ता के लिए
- लाभ हेतु पंजीकरण शुल्क, बिल मे प्रदर्शित मूल धनराशि (सरचार्ज छोड़कर) का 30% जमा करना होगा |
- पंजीकरण राशि जमा करने के उपरांत शेष धनराशि नहीं जमा करने पर 2000/- या पंजीकरण शुल्क, जो भी कम हो, जब्त कर लिया जाएगा |
nishant · 16-Feb-19 · 03:02 AM
Administrator · 219