राजस्व निर्धारण 138 बी के तहत बकाया पर f.i. r

सर कृपया ये बताये की एक संयोजन की डिस्कानेक्शन दिनांक 19/02/2019 थी उक्त संयोजन पर अवरभियन्ता द्वारा f.i. r. दिनांक 13/02/2021 पर हुई तो उक्त संयोजन का राजस्व निर्धारण कितने समय का बनेगा जबकि f i r बकाया पर हुई है और अब उपभोक्ता ने अपना पूर्ण बकाया जमा कर दिया है
कृपया दिशा निर्देश देने की कृपा करें

सर ये भी बताए कि अधिकतम कितने समय का राजस्व निर्धारण कर सकते है

Avatar

nishant · 16-Mar-21

Administrator ·  216

अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।  अगर इस बात के साक्ष्य हैं कि दोषी किस तिथि से अनाधिकृत बिजली का प्रयोग कर रहा है, उस समय से ही राजस्व निर्धारण किया जाता है।  साक्ष्य ना मिल पाने की दशा में एक साल का निर्धारण किया जाता है।

सर अगर ये साक्ष्य है कि उपभोक्ता का कनेक्शन दो साल पहले काटा गया है तो क्या उसका राजस्व निर्धारण दो साल का दुगना बनेगा

सर कृपया बताएं